
फोटो: ABP live
भारतीय वायु सीमा से होकर चीन जा रहे ईरान के यात्री विमान में बम की खबर मिलने के बाद अलर्ट हुई एजेंसियां
कुछ देर पहले ईरान से चीन की तरफ जा रही फ्लाइट बम के होने की खबर के बाद सुरक्षा कुछ देर पहले अलर्ट पर आ गयी हैं। हालांकि एयरफोर्स सूत्रों के मुताबिक ये झूठी खबर हो सकती है। विमान में बम होने की खबर के बाद से भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। भारत ने विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। भारत में लैंडिंग की अनुमति ना मिलने के बाद ये फ्लाइट चीन की ओर ही बढ़ रही है।