फोटो: Newstrack
भंवरी कांड के मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री का निधन: राजस्थान
राजस्थान में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का अक्टूबर 17 की सुबह निधन हो गया। 69 वर्षीय मदेरणा कैंसर से पीड़ित थे। जोधपुर जिले की एएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या मामले में महिपाल मदेरणा का नाम सुर्खियों में आया था और उस समय मदेरणा राजस्थान के जल संसाधन मंत्री थे। बता दें कि भंवरी देवी मामले में मदेरणा को दस साल जेल की सजा भुगतनी पड़ी थी और कुछ समय पहले ही हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।