
फोटो: weebly
भोपाल गैस त्रासदी कि खबर देने वाले खोजी पत्रकार राजकुमार केसवानी का निधन
पिछले महीने ही कोरोना संक्रमण से उबरे विख्यात वरिष्ठ खोजी पत्रकार राजकुमार केसवानी का भोपाल में निधन हो गया। राजकुमार केसवानी को भोपाल गैस त्रासदी कि रिपोर्टिंग ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर किया था। उन्होंने उस वक़्त न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए भी गैस त्रासदी की इंवेस्टिगेटिव सीरीज़ की थी। राजकुमार केसवानी को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। इसमें 'बीडी गोयनका अवार्ड' (1985) और 2010 में प्रतिष्ठित 'प्रेम भाटिया जर्नलिज्म अवार्ड' शामिल हैं।