
फोटो: NDTV News
भरतपुर में IAF जेट क्रैश; बचाव कार्य चालू: राजस्थान
भारतीय वायु सेना ने आज पुष्टि कृते हुए बताया कि IAF जेट राजस्थान के भरतपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मध्य हवा में टकराने वाले सुखोई -30 और मिराज 2000 जेट का हिस्सा राजस्थान के भरतपुर में उड़ गया होगा। मुरैना और भरतपुर सटे हुए जिले हैं। इससे पहले पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि विमान शहर के उच्चैन इलाके में एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था l