
फोटो: Latestly
BharatPe के अशनीर ग्रोवर, परिवार के खिलाफ दर्ज हुई ₹81 करोड़ की कथित फिनटेक धोखाधड़ी के लिए प्राथमिकी
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और उनके तीन रिश्तेदारों - दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ 81 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। भारतपे कंपनी की शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। भारत पे की ज्वाइंट डायरेक्टर HR माधुरी जैन ग्रोवर पर ये नकली invoice बना कर पैसे निकालने का आरोप लगा है।