
फोटो:Asianet.in
भूकंप के झटकों से हिला मुम्बई और नासिक
लगातार 2 दिन से महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों में महसूस करने को मिले भूकंप के झटके। सितंबर 3 देर रात 11.41 मिनट के आसपास महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका केंद्र नासिक से 98 किलोमीटर पश्चिम में बताया गया। वहीं लगातार दूसरे दिन सितंबर 4 की सुबह महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल के मुताबिक 2.7 मापी गई और इसका केंद्र 98 किलोमीटर उत्तर में था। हालांकि कोई बड़े नुकसान की अभी तक ख़बर नहीं है।