
फ़ोटो: Governance Now
"भूल भुलैया" 2 की सफलता के बाद अब अनीस बज्मी बनाएंगे "नो एंट्री" का सिक्वल
इस साल की बड़ी हिट हिंदी फिल्म "भूल भुलैया 2" के निर्देशक अनीस बज्मी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बज्मी ने मीडिया को बताया है कि वे जल्द ही एक मेगाबजट वेब सीरीज बनाने जा रहे है जिसकी लेकर 7-8 लेखक पटकथा लिखने में लगे हुए हैं। वहीं, उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि वे अपनी हिट फिल्म "पागलपंती" और "नो एंट्री" का भी सिक्वल बनाने की तैयारी में हैं।