
फ़ोटो: BHU
BHU नहीं खुलने से नाराज छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- पढ़ाई का हो रहा है नुकसान
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से छात्रों के प्रदर्शन की खबर आई है। फरवरी 22 को विश्विद्यालय खुलने वाले थे लेकिन ऐसा ना होने पर छात्र बीएचयू का सिंह द्वार बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शन की खबर सुनते ही बीएचयू प्रशासन मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने कि कोशिश की। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल की प्रक्रिया लेट होने के चलते पूरी यूनिवर्सिटी को बंद रखना सही नहीं है। इससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।