
फोटो: Amazon
Blaupunk कम्पनी ने भारत में लॉन्च किया Blaupunkt SBA30 साउंडबार
Blaupunk कम्पनी ने भारत में अपने नए साउंडबार Blaupunkt SBA30 को लॉन्च कर दिया है। Blaupunkt SBA30 में 2400mAh की इन-बिल्ट बैटरी दी गई है जिसे लेकर एक बार की चार्जिंग के बाद 14 घंटे के प्लेबैक मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Blaupunkt SBA30 में लेटेस्ट ब्लूटूथ मोड दिया गया है। इस साउंडबार की कीमत 2,699 रुपये रखी गई है। इसकी बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।