
फोटो: Car Advice
BMW India ने भारतीय बाजार में Mini Cooper SE EV के लिए फिर से की गई बुकिंग शुरू
BMW India ने भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE EV के लिए बुकिंग फिर से शुरू दी गई है। इस बार इस कार की सिर्फ 40 यूनिट्स ही बेची जाएगी। ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई की एक्स-शोरूम कीमत 50.90 लाख रुपये है। Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है।