
फोटो: India Today
चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं, वो जगह और समय बताएं: अखिलेश यादव
यूपी में सियासी रण सज चुका है। ऐसे में सपा और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अमित शाह के चैलेंज को कबूल किया है। उन्होंने लिखा हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं। वो जगह बताएं, समय बताएं! दरअसल अमित शाह ने जनवरी 29 को मुजफ्फरनगर में अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिम्मत है तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें।