
फोटो: HT Tech
चार दिनों में धरती के पास से निकलेगा कुतुब मीनार से 24 गुना बड़ा एस्टेरॉयड
अंतरिक्ष में बेहद रोमांचक घटना मई 27 को घटने वाली है, जब एक विशालकाय क्षुदग्रह धरती के बेहद पास से होकर गुजरने वाला है। ये जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज की ओर से दी गई है। माना जा रहा है कि ये एस्टेरॉयड बुर्ज खलीफा से दो गुणा और कुतुब मीनार से लगभग 24 गुना बड़ा है। हांलांकि पृथ्वी से इसकी दूरी 40 लाख किलोमीटर होगी जो चंद्रमा की अपेक्षा 10 गुणा अधिक है।