
फोटो: Haryana E Khabar
चार घंटे में नारनौल से पहुचेंगे चंडीगढ़, शुरू होगा ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस वे
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बने हरियाणा के दक्षिण हरियाणा से उत्तरी हरियाणा तक के ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस वे को अगस्त एक से चालू किया जाएगा। नारनौल से इस्माइलाबाद तक का ये ग्रीन कॉरिडोर 227 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे को चालू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। इस एक्सप्रेस वे के चालू होने के बाद नारनौल से चंडीगढ़ की दूरी चार घंटे की रह जाएगी।