
फ़ोटो: Asianet
चिक्कबल्लापुर में हुआ जिलेटिन ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत और एक घायल
कर्नाटक: चिक्कबल्लापुर के हीरेनगवल्ली गांव में फरवरी 22 को हुए जिलेटिन ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल है। राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने जिला इंचार्ज मंत्री और सीनियर अधिकारियों को घटना की जांच कर जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- “कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में हादसे के चलते जान-माल के नुकसान से दुख पहुंचा है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”.