
फोटो: BBC News
चीन: 100 किमी मैराथन में अचानक हुई बर्फबारी से हुई 20 धावकों की मौत
चीन में 100 किलोमीटर के क्रॉस कंट्री पर्वतीय मैराथन के दौरान उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत में अचानक बर्फबारी होने से 20 धावकों की मौत हो गई और एक धावक अभी भी लापता है। बाइयन शहर के मेयर ने बताया कि अचानक ओलावृष्टि हुई और तेज हवाएँ चलने लगीं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों से मदद का संदेश मिलते ही तुरंत बचाव दल को भेजा गया। मैराथन में शामिल 172 में से 151 धावकों को सुरक्षित बचा लिया गया।