
फोटो: Bloomberg.com
चीन के इस अरबपति को 13 वर्षों तक खानी होगी जेल की हवा, अदालत ने सुनाई सजा
चीनी-कनाडाई अरबपति जिओ जियानहुआ को शंघाई की अदालत ने 13 वर्षों की जेल की सजा दी है। अदालत ने जिओ की कंपनी टुमॉरो होल्डिंग्स पर भी जुर्माना लगाया है। कंपनी को 55.03 बिलियन युआन (8.1 बिलियन डॉलर) जुर्माने के तौर पर देने होंगे। अदालत का कहना है कि जिओ ने लोगों के जमा रुपयों को अवैध रूप से निकाला, संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया, जिसमें वो दोषी पाए गए है।