
फोटो: NY Post
चीन कर रहा भारत से बालों की स्मगलिंग, 150 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का हो रहा है नुकसान
भारत में मानव बालों को लेकर हर साल करीब 150 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का नुकसान के साथ ही कन्साइनमेंट कीमतों में गिरावट दर्ज़ की जा रही है। पश्चिम बंगाल के स्पेशल इन्वेसटिगेशन ब्रांच का कहना है कि इसके एक्सपोर्टर जानबूझ कर अपने कन्साइनमेंट का मूल्य कम दर्शा रहे हैं, इसलिए देशभर में जीएसटी, कस्टम्स, डीआरआई और एयरपोर्ट अथॉरिटी को अलर्ट भेजा गया है। सर्वे के अनुसार मानव बालों को म्यामांर और बांग्लादेश के व्यापारी भारतीय बिचौलियों के जरिये लैंड रूट से चीन को स्मगलिंग कर रहे है।