
फोटो: Jagran Josh
चीन कराता है 95% अवैध फिशिंग, QUAD बैठक ने लिया लगाम कसने का फैसला
जापान में QUAD सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत को हिस्सा लेना है। इस बैठक में मैरिटाइम सर्विलांस प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इस प्रोगाम के जरिए चीन द्वारा इंडो पैसिफिक रीजन में की जा रही अवैध फिशिंग पर रोक लगाई जाएगी। चीन लंबे समय से घुसपैठ कर लगभग 95% फिशिंग को अंजाम दे रहा है। बता दें कि अवैध फिशिंग के कारण हर वर्ष 20 अरब डॉलर का नुकसान होता है।