
फ़ोटो: Global Times
चीन में हुए विमान हादसे से कई मकानों में लगी आग, पायलट ने पैराशूट के मदद से बचाई जान
मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई मकानों में आग लग गयी। देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है। पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया और उसे मामूली चोटें आयी हैं। चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है। चीन में इस साल मार्च के बाद से यह तीसरी विमान दुर्घटना है।