
फोटो: Healthline
चमकदार सेब खाने से हो सकता है मौत का खतरा: स्टडी
दिल्ली यूनिवर्सिटी, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी और कनाडा के रिसर्चर्स द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया कि स्टोरहाउस में रखे 13% सेबों में कैंडिडा ऑरिस पाया गया, जो एक तरह का फंगस है। इस फंगस से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा होता है। Medicalnewstoday के अनुसार कैंडिडा ऑरिस से होने वाले संक्रमण के लक्ष्णों को पहचानना मुश्किल होता है। अगर ये पूरे शरीर या खून में फैल जाए तो मौत का खतरा भी हो सकता है।