
फोटो: G-Shock World
Casio ने लॉन्च की स्मार्टवॉच G-Shock GSW-H1000
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी Casio ने अपनी नई स्मार्टवॉच यूके और अमेरिका में लॉन्च कर दी है। G-Shock GSW-H1000 के नाम से लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच में रोड बाइकिंग, स्विमिंग और स्नो-बोर्डिंग जैसी एक्टिविटी मिलेंगी। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 1.2 इंच का डुअल लेयर डिस्प्ले, 200 मीटर वॉटर रसिस्टेंट, एयर प्रेशर, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई, कम्पास और पीपीजी हार्ट रेट, वॉच में 15 आउटडोर और 24 इंडोर स्पोर्ट मोड भी दिए गये हैं। भारत में इसकी कीमत 51,300 से 60,600 रुपये तक हो सकती है।