
फोटो: Reuters
छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लगेगी मॉडर्ना वैक्सीन, जून में किया जाएगा रिव्यू : अमेरिका
मॉडर्ना कंपनी की कोविड 19 वैक्सीन अब अमेरिका में छह वर्ष के कम उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पैनल वैक्सीन लगाए जाने के एक महीने बाद यानी जून में इसका रिव्यू भी करेगी। बता दें कि मॉडर्ना ने अप्रैल 28 को इमरजेंसी इस्तेमाल की मांग की थी। मॉडर्ना छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन अप्रैूवल लेने वाली पहली कंपनी है। वहीं फाइजर जून तक पांच वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करेगा।