
फोटो: DNA India
'छिछोरे' में काम कर चुकी अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' में काम कर चुकी एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल का मई 5 को कोरोना से निधन हो गया है। वे लम्बे समय से कोरोना संक्रमण से जूझ रही थी। वे अपने पति और बेटे के साथ रहती थी। जी युवा के मराठी सीरियल 'बाप माणुस' में साथ काम कर चुके अभिनेता संजय कुलकर्णी ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "रात करीब 8:30 बजे अभिनेता आनंद प्रभु ने उनके निधन के बारे में बताया"।