
फ़ोटो: Indian Express
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी से एसटीएफ पर हमला, एक जवान शहीद
नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ से एक और बड़ी खबर सामने आई है जहां नक्सलियों ने आईईडी के इस्तेमाल से धमाके को अंजाम दिया है। बीजापुर के पास हुए इस धमाके में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को निशाना बनाया गया है और एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर भी सामने आई है। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि एसटीएफ, सीआरपीएफ व जिला बल एक अभियान पर थे जहां कांस्टेबल मोहन नाग ने अनजाने में आईईडी पर पैर रख दिया था।