
फोटो: Naidunia
Corona: कोरोना के ये छिपे हुए लक्षण बढ़ा सकते हैं मुश्किल
देश में कोरोना संक्रमण के बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण भी बदल रहे हैं। इन लक्षणों में मुंह और जुबान सूखना प्रमुख है। कुछ दिनों में मरीज में बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। लार न बनने की वजह से जुबान सफेद हो सकती है या इस पर सफेद पैच बन सकते हैं। शुरुआती लक्षण दिखने पर इलाज शुरू करने से मदद मिल सकती है।