
फोटो: Aaj Tak
"द गॉडफादर" में दमदार एक्टिंग दिखाने वाले एक्टर जेम्स कॉन ने 82 वर्ष में ली अंतिम सांस
हॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्म "द गॉडफादर" में दमदार एक्टिंग दिखाने वाले एक्टर जेम्स कॉन का जुलाई छह की शाम 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की ट्वीटर पर पोस्ट कर की है। परिवार ने ट्वीट में लिखा कि हमें बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जिम्मी का जुलाई छह की शाम को निधन हो गया। इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का ख्याल रखें।