
फोटो: India TV News
द थ्री मस्किटियर अभिनेत्री रैक्वेल वेल्च का 82 वर्ष की आयु में निधन
द थ्री मस्किटियर अभिनेत्री रैक्वेल वेल्च का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रैक्वेल वेल्च की मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉलीवुड एक्ट्रेस काफी लम्बी बीमारी के बाद फरवरी 14 को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। राक्वेल वेल्च ने अपने करियर में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के अलावा 30 से ज्यादा फिल्मो में काम किया था। इसके अलावा अभिनेत्री ने 50 टीवी सीरीज में भी अभिनय किया था।