
फ़ोटो: ft.com
डब्लूएचओ के वैज्ञानिकों ने दी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाज़त
संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन में पदस्थ वैज्ञानिकों ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन "एस्ट्राजेनेका" पर भरोसा जताते हुए उसके इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। डब्लूएचओ के वैज्ञानिकों ने कहा है कि "एस्ट्राजेनेका वैक्सीन में संभावित खतरों से ज्यादा फायदे देखने मिले है।" ब्राज़ील,ब्रिटेन,साउथ अफ्रीका में लगाए गए इस टीके के परिणामों को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इस वैक्सीन के 2 डोज देने के बाद वैक्सीन की एफिशिएंसी 63.09 % देखी गई है,जो कि बहुत बेहतर है।