
फोटो: News 18
डेक्कन क्वीन: भारत की पहली डीलक्स ट्रेन ने पूरे किए 92 साल
भारत की पहली डीलक्स ट्रेन, डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस ने जून एक को 92 साल पूरे किये। 92 साल पूरा होने पर ट्रेन को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। शिवसेना नेता नीलम गोर्हे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर पुणे से रवाना किया। रेल मंडल की DRM रेनू शर्मा , मिस इंडिया नेहा हिंगे , रेल PRO मनोज झंवर, प्रवासी मंच की हर्षा शाह समेत अन्य मान्यवरों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।