
फोटो: The Wire
देश के 1991 सांसदों को मिल रही है पेंशन, आरटीआई में आई जानकारी
देश में कुल 1991 पूर्व सांसदों को पेंशन का भुगतान हो रहा है। इसमें लोकसभा के 1447 पूर्व सांसद और राज्यसभा के 544 सांसद शामिल है। ये जानकारी लोकसभा सचिवालय ने एक आरटीआई के जवाब में साझा की है। जानकारी के मुताबिक मई 2022 में 6.28 करोड़ रुपये की पेंशन का भुगतान किया जा चुका है। सांसदों की पेंशन का मुद्दा अग्निवीरों की पेंशन मुद्दे के साथ उठा था। सांसदों को मिलने वाली पेंशन पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे।