
फोटो: Navbharat Times
देश की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बनी "वैगन आर"
देश में मारुति की "वैगन आर" सबसे अधइक बिकने वाली गाड़ी बनी है। बीते महीने इस गाड़ी की सबसे अधिक बिक्री हुई है। जून में वैगन आर की 19,190 यूनिट्स बेची गई है। इसके बार मारूति की ऑल्टो और तीसरे नंबर पर सिलैरियो रही है। बता दें की वैगन आर में दोतरह के इंजन विकल्प है। दोनों इंजन में मैन्युअल और ओटेमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है। गाड़ी में कई शानदार फीचर्स भी है।