
फोटो: Lifehack
देश में खुद का बिज़नेस करने वालो की संख्या आयी 10% की बढ़त
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में 'फाउंडर्स' या 'को-फाउंडर' (इंटरप्रेन्योर) टाइटल वाले जॉब प्रोफेशनल्स में 10% की ग्रोथ देखी गई है। 1,752 लोगों पर जनवरी 1-29 तक किये गए सर्वे में सामने आया कि भविष्य में कोरोना के बाद उनका करियर ग्रोथ करेगा, वहीं 80% प्रोफेशनल्स को अपने स्किल्स पर, 79% को अपने सीवी पर भरोसा है और 64%भारतीय प्रोफेशनल भविष्य को लेकर निश्चिंत हैं। सर्वे के अनुसार नौकरी के लचीलेपन से अलग-अलग ऐज ग्रुप के लोग अपने हिसाब से इस समय से निपट रहे हैं।