
फोटो: Medical Dialogues
देश में पहला 'ग्रीन फंगस' का मामला आया सामने
मध्य प्रदेश के इंदौर से देश का पहला ग्रीन फंगस का मामला सामने आया है। इंदौर के अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डिपार्टमेंट ऑफ चेस्ट डीसीजेज के प्रमुख डॉ. रवि दोषी के मुताबिक यह Aspergillosis infection है जो फेफड़ों पर असर करता है। बताया जा रहा है कि मरीज का पिछले 2 महीने कोरोना का इलाज चला जिससे ठीक होने के 10-15 दिन बाद उसे नाक से खून और बुखार आने पर अस्पताल ले जाया गया।