
फोटो: The Ecomonic Times
देश में पिछले 24 घंटो में सामने आये कोरोना के 44879 नए मरीज
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87,28,795 लाख हो गयी है। पिछले 24 घंटो में 44, 879 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी बीच 547 लोग कोरोना से जंग हार गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार नवंबर 12 को 49 हजार 79 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। अभी तक देश में कोरोना संक्रमण से 81,15,580 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही अभी तक संक्रमण के कारण 1,28,688 मरीजों की मौत हो चुकी है, अभी भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,84,547 हैं.