
फोटो: Scroll.in
देश में पिछले 24 घंटों में हुआ 29 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के रूप में भारत में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत 13.83 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों के अंदर 29 लाख से अधिक लोगों को कोवैक्सीन की खुराक मिली है। DD News में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल 13,83,79,832 वैक्सीन खुराक को 19,80,105 सत्रों के माध्यम से प्रशासन ने उपलब्ध करवाया है, जिसमें HCWs में शामिल 92,68,027 लोगों को पहली खुराक व 59,51,076 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक मिली है। वहीं FLW में शामिल 1,18,51,655 लोगों ने पहली खुराक और 61,94,851 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं दूसरी ओर 45 से 60 वर्ष वाले लाभार्थियों में 4,66,71,540 को पहली और 21,32,080 को दूसरी खुराक दी गयी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में पहली खुराक वालें 4,91,45,265 और दूसरी खुराक वालें 71,65,338 लाभार्थी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 2.19 लाख से अधिक कोरोना मरीज़ संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिसमें 10 राज्यों में 82.94% रिकवरी दर देखी गयी है।