
फोटो: TOI
देश में पिछले तीन सालों में सैकड़ों बाघों की मौत, कई हो गए शिकारियों के शिकार
देश में पिछले तीन सालों में सैकड़ों बाघों की मौत की बात सामने आई है। इन सभी बाघों की मौत प्राकृतिक व अप्राकृतिक कारणों से हुई है। केंद्र सरकार ने बताया कि भारत में पिछले तीन साल में 329 बाघों की मौत शिकार, प्राकृतिक और अप्राकृतिक कारणों से हो गयी है। सरकार ने यह भी कहा कि इसी अवधि में शिकार, बिजली का करंट लगने और जहरीले चीजें खाने से से 307 हाथियों की मौत हो गयी।