
फ़ोटो: Business Standard
देश से टायर निर्यात 50 प्रतिशत बढ़कर 21,178 करोड़ रुपये के पार
देश से टायर निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 50 प्रतिशत बढ़कर 21,178 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल टायर निर्यात 14 हजार करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा था। पिछले दो वित्त वर्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार कोविड महामारी के कारण प्रभावित हुआ है, इसके बावजूद इस दौरान भारत से टायर निर्यात लगभग 70 प्रतिशत बढ़ा। भारतीय टायर विनिर्माताओं ने नई तकनीक पर आधारित वैश्विक स्तर के कारखाने स्थापित किए, जिसके कारण निर्यात में बढ़ोतरी हुई।