
फोटो: Scroll.
देशद्रोह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी शरजील इमाम को जमानत
CAA विरोध के दौरान साल 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नवंबर 27 को जमानत दे दी है। शरजील इमाम ने अपने उस भाषण में प्रदर्शनकारियों से भारत से अलग होने को कहा था। शरजील इमाम ही शाहीन बाग के प्रमुख आयोजकों में था। फिलहाल शरजील इमाम तिहाड़ जेल में बंद है, क्योंकि उस पर दिल्ली दंगे भड़काने का भी आरोप है।