
फोटो: Global Times
डिज़नी फिल्म का हो रहा है बहिष्कार, रिलीज़ के बाद से विवादों में
पहले से बहिष्कार का सामना कर रही डिज़नी की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मुलान' को रिलीज़ के बाद दोबारा बहिष्कार झेलना पड़ रहा है। फिल्म में चीन के स्वायत क्षेत्र शिजियांग के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं जहां पर उइगर मुसलमानो को बड़े पैमाने पर नज़रबंद करके रखा है। इसके अलावा मुलान फिल्म में चीन की सरकार का धन्यवाद भी किया गया है, जो वहां की अल्प संख्यक आबादी के दमन का कारण है।