
फ़ोटो: Getty images
दिलीप घोष की गाड़ी पर पथराव, घोष ने टीएमसी को बताया हमलावर
बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने मुर्शिदाबाद के समीप नवम्बर 25 के दिन पथराव किया।घोष ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया और यह 15 दिन के भीतर उनपर दूसरा हमला है। घोष ने ट्वीट कर लिखा-"मुर्शिदाबाद के कांडी में आज दिन में 3:45 मिनट और पुरन्दरपुर में 5:32 मिनट पर टीएमसी के गुंडों ने काले झंडे दिखाए और मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके। हताश और निराश टीएमसी अब आखिरी प्रयास के रूप में पॉलिटिकल टेररिज्म की कोशिश कर रही है।"