
फोटो: News Nation
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: अदालत ने 17 अप्रैल तक बढ़ाई मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े सीबीआई के मामले में अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दी है। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने जांच एजेंसी की प्रार्थना के बाद सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।