
फोटो: Latestly
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: मार्च 11 को ईडी के सामने पेश होंगी केसीआर की बेटी कविता
बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता, जिन्हें दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया था, ने कहा कि वह 11 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होंगी। कविता को एजेंसी ने बुलाया है ताकि उसका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से कराया जा सके, जो "साउथ ग्रुप" का एक कथित फ्रंटमैन है। एजेंसी इस टकराव के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कविता का बयान दर्ज करेगी।