
फोटो: Enavbharat
दिल्ली एलजी सक्सेना ने दिखाई तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अग्स्त 7 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए तिलक मार्ग से 'तिरंगा' साइकिल रैली' को हरी झंडी दिखाई। रैली का आयोजन नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) द्वारा किया गया था, जिसमें 200 साइकिल सवार इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पृथ्वी राज रोड और राजेश पायलट मार्ग से होते हुए खान मार्केट पहुंचे।