
फोटो: unsplash
दिल्ली के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके महिला को दी नयी ज़िंदगी
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती एक महिला का मुंह 30 साल से बंद था जिसको डॉक्टरों द्वारा एक गंभीर ऑपरेशन के माध्यम से खोला गया। वह 30 वर्षों से इस विकार से पीड़ित थी और विदेश के डॉक्टरों ने भी सर्जरी के लिए मना कर दिया था। आस्था नाम की इस महिला के जबड़े की हड्डी मुंह के दोनों ओर से खोपड़ी की हड्डी से जुड़ी हुई थी जिसकी वजह से वो अपना मुंह नहीं खोल पाती थी, केवल तरल पदार्थों पर ही जीवित थी। सर्जरी से महिला का मुंह लगभग 3 सेंमी खुल गया।