
फोटो: Hindi News
दिल्ली के नए उपराज्यपाल बने विनय कुमार सक्सेना
विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नए उपराज्यपाल (एल-जी) के रूप में नियुक्त किया गया है। सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उपराज्यपाल निवास में पूरी तरह बंद पंडाल में किया जायेगा। इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सभी सहयोगी, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, दिल्ली के सभी सांसद और राज्यसभा सदस्यों सहित प्रमुख नौकरशाह शामिल होंगे।