
फोटो: DNA India
दिल्ली की 96 वर्षीय पुष्पा शर्मा ने कोरोना मात देकर कायम की मिसाल
दिल्ली के शाहदरा में रहने वाली 96 साल की पुष्पा शर्मा ने कोरोना वायरस को हराकर सबके लिए सकारात्मक नजरिये की अनूठी मिसाल कायम की हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद 96 साल की पुष्पा ने हिम्मत बनाए रखी और उन्होंने अपने आत्मबल से संक्रमण को हराया। पुष्पा की हिम्मत और साहस देखकर उनके पड़ोसी भी खुश हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद पुष्पा शर्मा उपचार घर पर ही किया गया था।