
फोटो: DNA India
दिल्ली में अनलॉक-8 की तैयारी, जाने क्या-क्या खुलेगा
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुये जुलाई 26 से अनलॉक की आठवीं गाइडलाइन जारी की जाएगी। जिसके तहत सभी सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। DDMA ने दिल्ली मेट्रो को 100% क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है। इसके अलावा DTC की बसें भी 100% क्षमता के साथ चल सकेंगी। शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर 100 कर दिया है।