
फोटो: India TV
दिल्ली में एंट्री के लिए इन पांच राज्य के लोगों को अब दिखानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार हरकत में आ गयी है। अब दिल्ली में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले लोगों को अपनी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। देश में बढ़ रहे कुल नए मामलों के लगभग 86 प्रतिशत मामले इन्हीं पांच राज्यों से हैं। दिल्ली सरकार का यह आदेश फ़रवरी 26 से लेकर मार्च 15 दोपहर 12 बजे तक ही मान्य होगा और हवाई जहाज़, रेल और बस से यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही लागू किया जाएगा।