
फोटो: Yoga Baron
दिल्ली में होम आइसोलेशन मरीजों के लिए शुरु हुई योग क्लास
दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड 19 मरीजों को जनवरी 12 से सुबह और शाम ऑनलाइन योग और प्राणयाम सिखाने की शुरुआत की गई है। ये क्लास फ्री में संक्रमित मरीजों के लिए उपलब्ध है। इस क्लास में हिस्सा लेने के लिए संक्रमित मरीज को रजिस्ट्रेश कराना होगा। ये योग क्लास सुबह 6 से 11 और शाम चार से सात बजे तक कुल आठ क्लास होगी। ये दिल्ली सरकार की ओर से शुरु किया गया अनूठा कार्यक्रम है।