
फोटो: Bhaskaras Sets
दिल्ली में जुलाई 23 को हुई 738 कोरोना मामलों की पुष्टि, एक की मौत
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामले एक बार फिर सबकी चिंताओं में इज़ाफ़ा कर रहे है। राष्ट्रीय राजधानी में जुलाई 23 को कोरोना के 738 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान एक मरीज़ ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। बीते 24 घंटों में 575 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,489 हो गई है।